सिकटा  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड में चल रहे सरकारी योजनाओं एवं दफ्तरों का लिया जायजा।

सिकटा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड में चल रहे सरकारी योजनाओं एवं दफ्तरों का लिया जायजा।

Bettiah Bihar West Champaran

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट।

सिकटा ( पश्चिमी चंपारण)  स्थानीय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी  आजीत कुमार रौशन ने प्रखंड में  चल रहे सरकारी योजनाओं व दफ्तरों के स्थिति का जायजा लिया।  सुगहाभवानीपुर पंचायत पहुंचे  बीडीओ ने जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय व स्वास्थ्य सम्मान त नलजल योजना का निरीक्षण किया। वार्ड नंबर तीन में नलजल योजना बंद पाया गया। सुगहाभवानीपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्र अध्ययन करते मिले। सभी शिक्षक उपस्थित थे।विद्यालय के अंदर साफ सफाई बेहतर थी। लेकिन बाहर में गंदगी का अंबार लगा था।इस पर बीडीओ ने तुरंत कार्यवाई कर गंदगी साफ करने का निर्देश दिया।जनवितरण दुकान के गोदाम, वितरण पंजी का जांच किया। जो अपडेट पाया गया। वीतरण के बाबत उपभोक्ताओं से पुछताछ किया। लोगों ने वजन कम व पैसा ज्यादा लेकर राशन देने का शिकायत किया। जिसमें सुधार करने का हिदायत पीडीएस दुकानदार को दिया गया। निरीक्षण के दौरान हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बंद मिला। लोगों से पूछताछ में सामने आया कि एएनएम रोज नौ से दो बजे तक रहती है। बीडीओ श्री रौशन ने बताया कि प्रखंड में सरकारी कार्य के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।जनहित से खिलवाड़ नही चलेगी।जनता हित सरवोपरि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *