मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) शनिवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के चनायनबांध पंचायत स्थित शाही रामलली हरि माधव विद्या मंदिर पारस पकड़ी के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही दवा का वितरण किया गया बताया गया की यह प्रतियोगिता कार्यक्रम 20 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक जिला के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. एन.एन. शाही के माता पिता याद में किया गया।इस प्रतियोगिता में डा. एन एन शाही की पुत्री डा. प्रियंका शाही ने बताया कि मेरे दादा दादी के याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जांच शिविर और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों का टीम एवं डा. एन एन शाही ने विद्यालयों के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव, प्रकास कुमार जदयू के वरीय नेता अरुण कुमार पीएचसी के चिकित्सक डा.सुमित कुमार, डा.चन्देश्वर ठाकुर सहित स्वाथ्य कर्मी उपस्थित थे।