चार पहिया वाहन नरकटियागंज के कृष्ण मोहन मिश्र की बताई जा रही है!
कृष्ण मोहन मिश्रा अपने संबंधी से मिलने आए थे नर्सिंग होम!
घटना मंगलवार की शाम लगभग 6:00 बजे की बताई जा रही है!
सूचना पर अग्निशाम पदाधिकारी ने करवाई करते हुए कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर एक यूनिट अग्निशमन वाहन को भेजा!
परंतु अग्निशमन वाहन के पहुंचने के पूर्व चार पहिया वाहन जलकर हुआ था राख।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया ( पश्चिमी चंपारण)
बेतिया के उतरवारी पोखरा के पास पूनम सिन्हा के हॉस्पिटल में अपने संबंधी के इलाजरत से मिलने गए नरकटियागंज निवासी कृष्मोहन मिश्रा की चार चक्का कार में मंगलवार की देर शाम लगभग 6 बजे एका एक धू धू कर जलने लगी। मौके पर दमकल की टीम पहुंच कर आग को बुझाया। मारुति नेक्सा कंपनी की इगनीस कार जिसका नंबर BRO6CG 5287 एका एक धू धू कर जलने लगी। प्रत्यक्ष दर्शियो के द्वारा हो हल्ला करने और मोबाइल से अग्निशमन दस्ता दल को खबर किया गया। दमकल दल पहुंची और आग बुझाने का काम किया तब तक पूर्ण रूप से गाड़ी जल चुकी थी। जिसकी लिखित सूचना गाड़ी मालिक कृष्णमोहन मिश्रा ने कालीबाग ओपी को दिया। श्री मिश्रा ने बताया कि यह गाड़ी लगभग दो साल पूर्व में खिरीदी गई थी। संबंधी के इलाजरत होने पर लगभग दो बजे हॉस्पिटल पहुंचा और गाड़ी को बगल के राजकीय बुनियादी विद्यालय के कैप्स में खड़ा किया था।