नगर के छावनी स्थित इंटरनेशनल आई पी स्कूल की खेल मैदान में खेल कूद का किया गया आयोजन!

नगर के छावनी स्थित इंटरनेशनल आई पी स्कूल की खेल मैदान में खेल कूद का किया गया आयोजन!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया ( पश्चिमी चंपारण)
विशाल खेल कूद का आयोजन
नगर के स्थित छावनी मोहल्ला के इंटरनेशनल आई०पी० स्कूल में 2023 का वार्षिक खेल कूद का भव्य आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया महापौर नगर निगम बेतिया एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मोहम्मद जावेद कमर, डॉक्टर शौकत अली, संत माइकल एकाडमी के निदेशक इमानुएल शर्मा, आई०पी०एस० के निदेशक श्रीमती फरीदा बानो, संस्थापक नुरुल इस्लाम, मोहम्मद दानिश खान मुस्कान एवं अन्य अतिथि गण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर खेल की शुरुआत करने के लिए सहमति दिया । सबसे पहले काली बाग OP के S.H.O. श्री दुष्यंत कुमार सिंह एवं मनुवापुल OP के S.H.O. श्री मोहम्मद अलाउद्दीन का इंस्पेक्टर में एप में पद प्रोन्नति हुआ है को मोमेंटो अंग वस्त्र एवं फुल के गुच्छा से सम्मानित किया गया। डॉक्टर जावेद कमर एवं श्री एमानुएल शर्मा की भी स्वागत अंग वस्त्र एवं फूलो के गुच्छा से सम्मानित किया गया। खेल की शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ सभी बच्चों एवं अतिथि गण ने खड़ा होकर राष्ट्रगान गया। इसके बाद मास ड्रिल एवं मार्च फर्स्ट करते हुए बच्चों ने अतिथि का अभिवादन सलामी देकर किया एवं अपने-अपने जगह पर बरी हाउस Red Royal, Yellow Riders, Green Challengers एवं Blue Star में कांटे की टक्कर का खेल शुरू हुआ| लड़कों के लिए 300m एवं 200m Race Slow Cycle Race,Sack Race,Trecleg Race,Cock fight इत्यादि हुआ l लड़कियों के लिए 200m Race, 100m Race Skipping Race Spoon marble Needle thread Race मुख्य या छोटे बच्चों के लिए 50m Race, Biscuit race,Frog jump race इत्यादि बहुत ही मनमोहक था सबसे ज्यादा Point 86 लेकर Yellow Rider विजेता घोषित हुआ दूसरे स्थान पर 74 Point लेकर Green Challengers उविजेता रहा एवं तीसरे एवं चौथे स्थान पर क्रमशः Red- 69 Blue-65
मंच का संचालन विद्यालय के सलाहकार समिति सदस्य श्री जगमोहन कुमार एवं खेल का संचालन आबिदा सुल्ताना एवं सुमित कुमार झा ने किया। खेल Supervisor करते हुए दानिश ने अपने उत्तम अनुभव का परिचय दिया।
अंत में वोट Vote of thanks संस्थापक नुरुल इस्लाम ने दिया एवं मीडिया से आए सम्मानित भाइयों का पुर जोर से शुक्रिया अदा किया। सभी अभिभावक का बहुमूल्य समय देने का भी शुक्रिया अदा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *