बाल विवाह मुक्ति को लेकर चलेगा अभियान, कमल साह उच्च विद्यालय में छात्रों को वाल विवाह से मुक्ति का दिया गया संदेश।

बाल विवाह मुक्ति को लेकर चलेगा अभियान, कमल साह उच्च विद्यालय में छात्रों को वाल विवाह से मुक्ति का दिया गया संदेश।

Bettiah Bihar West Champaran नौतन

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की बयूरो रिपोर्ट!

नौतन। बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए सभी छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों को जागरूक होने की आवश्यकता है।यह बातें मंगलवार को कमल साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोनू कुमार ने कही। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के अंतर्गत प्रयास जैक सोसायटी के नौतन प्रखंड के कम्युनिटी एंड सोशल वर्कर सोनू कुमार के द्वारा आयोजित वाल विवाह मुक्त कार्यक्रम के दौरान कहा कि पुरे भारत को वाल विवाह से मुक्ति को लेकर छात्र छात्राओं से लेकर अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है। विधालय की एच एम अनुपमा कुमारी ने बताया कि वाल विवाह मुक्ति ऐसा अभियान है जिसमें हर वर्ग को एक साथ होकर समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है।ताकि इससे बच्चें अपने भविष्य के विषय में अच्छी सोच को रखते हुए देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।वाल विवाह समाज के लिए अभिषाप है।इससे समाज के साथ साथ बच्चों का भविष्य भी चौपट हो जाता है।इसके लिए सभी समाज के लोगों को आगे आकर इससे मुक्ति पाना होगा। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाया गया तथा बाल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा बाल विवाह मुक्त टोल फ्री नंबर 9289692023 पर भी सहयोग लिया जा सकता है। कार्यक्रम के अवसर पर विधालय के सभी शिक्षक व सैकड़ों छात्रों ने भाग लेकर वाल विवाह मुक्ति का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *