बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बैरिया( पश्चिमी चंपारण) खिरिया घाट मुख्य मार्ग के भितहा पूल छतिग्रस्त हो गया है। ।पुल पर हादसे की आशंका से लोग सहमे हुए है। छतिग्रस्त पुल के गढ़े में वाहनों के पहिए फस जाने से कई लोग जख्मी हो रहे है। वही छतिग्रस्त पुल के गढ़े के बगल में 20 फिट खाई है। ठंडे की रात में घना कोहरे में यदि कोई अंजान व्यक्ति वाहन ले इस छतिग्रस्त पुल से गुजरे तो कोई अनहोनी की घटना घट सकती है। वही भाकपा माले नेता सह किसान सभा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा की दर्जनों पंचायत के लोग इस पूल से होकर जिला मुख्यालय बेतिया जाते है। ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता से इस छतिग्रस्त पुल की मरम्मत, अविलंब कराने की मांग किया और कहे यदि समय रहते इसकी मरम्त नही किया गया तो कोई अनहोनी घटना घट सकती है। मौके पर नाराज़ दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करते हुवे ग्रामीण वार्ड सदस्य सुनील कुमार चौधरी,मुन्ना चौधरी, बिंदा चौधरी,सादिक,नगीना चौधरी,गौतम चौधरी,शैलेश कुमार,सतेंद्र कुमार,सोना लाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।