बेतिया से वकीलुर रहमान खान का ब्यूरो रिपोर्ट!
मैनाटाड़ / इनरवा( पश्चिमी चंपारण)
इनरवा थाना क्षेत्र के खामियां संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया,और मामले कि जांच पड़ताल मे जुट गई। घटना इनरवा थाना क्षेत्र के खम्हियां गांव की है। वही मृतका की पहचान बुनी प्रसाद की 20 वर्षीय पुत्री उषा देवी के रूप में की गई है। उषा देवी का ससुराल साठी थाना क्षेत्र के शिहपुर गांव मे है, तथा उसके पति का नाम परमेश प्रसाद है। बताया जाता है की मृतका उषा देवी पिछले 5 महीना से वह अपने मायके इनरवा थाना क्षेत्र के खम्हियां गांव आकर रह रही थी। तथा वह तीन माह की गर्भवती भी थी। वहीं सोमवार की देर शाम उसके घर पर कोई नहीं था। जब उसके परिजन आए तो देखा कि एक कमरे में उसकी बेटी का शव पड़ा हुआ है। यह बात धीरे-धीरे गांव में आग की तरह फैल गई, और पुलिस को जानकारी हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। हालांकि उसके मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है। इधर थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि उसकी मौत कैसे हुई है। वही परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।