हत्या मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल।

हत्या मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल।

Bettiah Bihar West Champaran बैरिया

दो वर्ष पहले चाकू गोद कर किया था हत्या

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया (पश्चिमी चंपारण )
बैरिया थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के संत घाट से हत्या के अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए बैरिया थाना अध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल की कांड संख्या 209/21 के अप्राथमिकी अभियुक्त बिट्टू कुमार शर्मा उर्फ अमित कुमार 21 वर्षीय संत घाट में है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दिए आवेदन में मृतक के मा सवीना खातुन ने बताया था। कि नमाज पढ़कर घर आ रही थी। तभी सूचना मिल की अलाउद्दीन शेख उर्फ पप्पू को संत घाट के मठ के पास बगीचा में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चाकू से गोद हत्या कर फेंक दिया गया है। सूचना पर जब मैं वहां पहुंची तो देखी कि मेरे बेटा को फेंक दिया गया है। मौके पर बैरिया पुलिस भी पहुंची थी। आवेदन देकर पुलिस को बताएं कि मोहल्ले के लड़का टमाटर,फिरोज व शेरु के साथ देहात में गया था जब शाम तक घर नहीं आया तो हम लोग काफी खोजबीन किया फिर भी नहीं मिला शाम में उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। तभी सुबह में सूचना मिला कि संत घाट के मठ के समीप बगीचा में मार कर फेंक दिया गया है। मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त संत घाट से बिट्टू शर्मा उर्फ अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया आज सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *