जर्जर छत के निचे गुजर बसर कर रहा महादलित परिवार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
योगापट्टी (पश्चिमी चंपारण)
योगापट्टी प्रखंड के बलुआ भवानीपुर पंचायत के बलुआ देव राय के टोला में महादलित परिवार के लोगो जर्जर छत के निचे अपना जिवन यापन करने को मजबूर इन लोगो का कहना है। की अपने आशियाने से डर लगने लगा है ।ना जाने कब उनके उपर घर का छत गिर जाए।
और कोई अनहोनी घटना घट जाए। बलुआ देव राय टोला निवासी अवध नट ने बताया कि 1985-85 में मेरे मां कलावती देवी के नाम पर आवास मिला था। स्थानीय मुखिया से घर के रिपेयरिंग के लिए मांग किए है लेकिन अभी तक नहीं मिल सका ।वही उनकी पत्नी रीना देवी ने बताया कि हम लोग गरीब आदमी है नेटुआ जाती के हैं ।
हम अपने परिवार चलाने के लिए भिख मांग कर गुजर बसर करते आ रहे हैं । जीस दिन भीख नहीं मांगते है उसदिन भूखा ही रह जाते है । हमारे बचें भी भूखा रहजाते है इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारा आवास का घर रिपेयरिंग करवाया जाए हमारा घर का छत टुट कर कभी भी गीर सकता है इससे हरदम भय का महौल बना रहता है। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने लगता है। पंचायत के मुखिया ने बताया की ईस लोगो को सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।