कगली पुलिस नेता नाबालिग लड़की के अपहरण कांड में 2 लोगों को किया गिरफ्तार भेजा जेल!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा‌‌‌  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा (‌ पश्चिमी चंपारण) कंगली पुलिस ने थाना क्षेत्र के सबैठवा गांव से बीते सप्ताह हुई नाबालिग लड़की के अपहरण व परिजनों के साथ मारपीट मामले में दो  अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष पीके समर्थ ने बताया कि घर में घुसकर मारपीट कर गृहस्वामी को घायल कर नाबालिग का अपहरण की घटना में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अपहृत नाबालिग के घायल पिता साहेब बैठा के फर्दबयान पर सबैठवा निवासी रजमुल्लाह मियां के पुत्र इसराफिल मियां (45) एवं बाबू खान के पुत्र अरबाज खान (23) को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *