डोर टू डोर हो रहा दावा खीला रही आशा।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया/ बैरिया(पश्चिमी चंपारण)
बैरिया प्रखंड क्षेत्र के उतरी पटजीरवा पंचायत के दर्जनो जगहों पर फाइलेरिया एवं अल्बेंडाजोल की दावा खिलाने को लेकर जागरूक किया गया। लोगों को जागरूक करते हुए। समाज सेवी सह डॉक्टर बिपिन बिहारी पाण्डे ने बताएं की दावा खाने से कुछ लोगों में मिचली, चक्कर व पेट दर्द हो सकता हैं अगर इस प्रकार का लक्षण दिखे तो घबराने की जरूर नही हैं यह दावा बिलकुल सुरक्षित हैं जिस व्यक्ति के शरीर में माइक्रो फाइलेरिया होगा उन्ही लोगों को यह समस्या आ सकता हैं। मौके पर स्वास्थ विभाग के फाइलेरिया प्रोग्राम के संजय द्विवेदी ने बताया की आशा के द्वारा डोर टू डोर जाकर दावा खिलाना हैं ताकि फाइलेरिया को जड़ से खत्म किया जा सके। मौके पर आशा अंतिम देवी रीता देवी, सरोज देवी आंगनवाड़ी सेविका मुन्नी देवी,मुन्ना यादव इत्यादि मौजुद रहे।