बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौंरिया (पच्छिम चम्पारण)
रविवार की शाम को तेलपुर पंचायत अवस्थित राजद नेता वसीम मंजर के आवास पर दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है।इसकी जानकारी देते हुए राजद के वरीय नेता वसीम मंजर ने कहा की इफ्तार पार्टी का आयोजन आपसी सामाजिक सौहार्द के लिए किया गया है।इसमें चंपारण के राजनेता शामिल होंगे।
रमजान के महिने में इफ्तार पार्टी का आयोजन का उद्देश्य लोगों में सौहार्द कायम रखने एवं भाइचारा बढ़ाना है।
इसकी तैयारियां की जा रही है। इफ्तार में सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।़