लोकतंत्र- संविधान बचाने की जिम्मेदारी किसानों मजदूरों की है- सुनील कुमार यादव

लोकतंत्र- संविधान बचाने की जिम्मेदारी किसानों मजदूरों की है- सुनील कुमार यादव

Bettiah Bihar West Champaran

बिहार तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगा- माले

3 मार्च को जनविश्वास महारैली में गांधी मैदान पटना चलने का आह्वान

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

मधुबनी(पश्चिमी चंपारण)
भाकपा माले ने 21-27 फरवरी तक जनसंवाद यात्रा को लेकर मधुबनी- भितहां प्रखण्ड के धनहां पुल,दनौहा अम्बेडकर चौक,तमुकुहवा बाजार, बासी बाजार,मरिचहवा बाजार,डीही बाजार,मुरगहवा गाँव,बडा मुरगहवा,मुशहरी बीन टोली,रूपही टाड गाँव,अलाउद्दीन चौराहा, भितहां प्रखण्ड पर नुकड़ सभा किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने विपक्ष की सरकारों और पार्टियों को
केन्द्रीय एजेन्सीयों का इस्तेमाल कर डरा धमाका कर फर्जी मुकदमा कर जेलों में डाला जा रहा है भाजपा ने नीतीश कुमार को मोहरा बनाकर बिहार की सत्ता हड़प ली है. कर्पूरी जी का नाम लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित-गरीबों, अतिपिछड़े व पिछड़े समुदाय से विश्वासघात किया है. जातीय गणना से उठ रहे गरीबी और बिहार के पिछड़ेपन के सवालों पर पर्दा डालने और महागठबंधन सरकार द्वारा बेरोजगारों को लगातार मिल रही नौकरी व शिक्षकों को सरकारीकर्मी के दर्जे से घबराई भाजपा ने तख्तापलट किया है। भाजपा नफरत, झूठ, लूट और बर्बरता के एजेंडे के साथ देश व बिहार को तबाह करने पर आमादा है।
आगे कहा कि माले के युवा विधायक का. मनोज मंजिल सहित दलित-अतिपिछड़े-पिछड़े समुदाय के 23-23 लोगों को एक फर्जी मुकदमे में फंसाकर भाजपा ने गरीबों की आवाज दबाने की साजिश रची है. न्याय व लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वालों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है. माले ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी साजिशें कर ले, उसकी कॉरपोरेटपरस्त, दमनात्मक व साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ देश की व्यापक जनता उठ खड़ी हो रही है. दिल्ली के बॉर्डर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता की मांग पर किसानों ने एक बार फिर घेरा डाल दिया है. शिक्षा-रोजगार के सवाल पर छात्र-नौजवानों से लेकर ट्रक ड्राइवरों व स्कीम वर्कर तक, सभी तबके मोदी सरकार के खिलाफ आज संघर्ष के मैदान में हैं. 16 फरवरी की राष्ट्रीय हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद ने साम्प्रदायिक उन्माद में झोंकने की भाजपाई साजिश के खिलाफ देश को बुनियादी मुद्दों की तरफ लौटाने का काम किया है. इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने भाजपा के राजनीतिक भ्रष्टाचार को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है.
यह यात्रा भाजपा की तानाशाही के खिलाफ भाकपा माले ने 21-27 फरवरी तक ‘बिहार की जनता लड़ेगी-तानाशाही हारेगी जनसंवाद अभियान चल है. देश से तानाशाही समाप्त करने के लिए 3 मार्च को महागठबंधन की ओर से पटना गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास महारैली में चलने का आह्वान किया, इस मौके पर भाकपा माले मधुबनी अंचल सचिव छोटेलाल कुशवाहा, रिऋदेव बैठा, महावीर राम, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *