जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न।

Bettiah Bihar East Champaran West Champaran

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के पश्चिम चम्पारण जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण आदि के मद्देनजर आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक में ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग, हैलीपैड, सेफ हाउस, संपर्क पथ, सुचारू यातायात, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण सहित अन्य तैयारियों से संबंधित विचार-विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहनी चाहिए। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, बेतिया श्री अमरकेश डी, माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, डीआरएम, समस्तीपुर, श्री विनय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम के मद्देनजर अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।

बैठक में माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, डीआरएम समस्तीपुर, श्री विनय श्रीवास्तव, वरीय उप समाहर्ता, श्री कमलकांत त्रिपाठी, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, श्री समलदेव कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल, श्री रमेश पंडित सहित रेलवे के अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *