लौरिया नगर पंचायत क्षेत्र में खुले आसमान में बिक रहा मांस मछली व मुर्गा , स्थानीय प्रशासन बना पंगु

लौरिया नगर पंचायत क्षेत्र में खुले आसमान में बिक रहा मांस मछली व मुर्गा , स्थानीय प्रशासन बना पंगु

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

लौरिया ( पच्छिम चम्पारण ) नगर पंचायत लौरिया में स्टेट बैंक के सामने से लेकर एनएच 727 बगहा बेतिया मुख्य मार्ग सहित रामनगर और नरकटिया गंज मार्गो में खुले में मांस, मछली व मुर्गा बेचने का क्रम निर्बाध गति से जारी है वही नगर पंचायत के अस्तित्व में आए करीब दो वर्ष के बाद भी अवैध बूचड़ खाने निरंतर संचालित हो रहे हैं। जिसके खिलाफ स्थानीय समाज सेवी संस्थाओं, बजरंग दल सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2023 के अप्रैल महीने से ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व सीओ को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमे उनलोगों ने मुख्य मार्ग से खुले में मांस, मछली व मुर्गे की दुकान हटाने तथा बंद जगह पर बेचने की मांग के साथ ही वैधता हेतु आवाज उठाई थी। साथ ही एवीबीपी ने अपने ज्ञापन में बताया था कि जहाँ मांस मछली बिकता है, उसके विपरीत दक्षिण दिशा में स्टेट बैंक का शाखा है। जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में ग्राहक आते व जाते है। जिनके शरीर पर हजारों मक्खियां बैठती है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा हमेशा रहता है। वही उसी रास्ते से स्कूली बच्चें भी विद्यालय पढ़ने जाते हैं। जो बकरे व मुर्गे को कटते देख सहम व डर जाते है। इधर अभाविप के सदस्यों द्वारा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी व सीओ कार्यालय को ज्ञापन दिए करीब एक वर्ष होने जा रहा है। स्थानीय प्रशासन गूंगी व बहरे होकर देख रही है। अभी तक अभाविप के दिये गए ज्ञापन पर विचार विमर्श नही किया गया। इधर अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर नगर पंचायत व अंचलाधिकारी द्वारा कोई ठोस पहल नही किया गया तो अभाविप विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताएगी।इधर इस स्थिति से निजात नहीं मिलने से आम जन रोषित है जो कभी भी विकराल रूप ले सकता है । इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद से पूछने पर बताया गया कि स्थाई सब्जी मंडी बनाने की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही मांस मछली विक्रताओं को दुकान आवंटन कर दी जाएगी तथा उनके वैधता पर भी विचार किया जा रहा है। तब से वे लोग अपने आवंटित एवम बंद जगह पर बेचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *