बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
इनरवा/ मैनाटांडा ( पच्छिम चम्पारण)
लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। आईटीबीपी के टीम व भंगहा पुलिस की संयुक्त फ्लैग मार्च में लोकसभा चुनाव में आम जन से निर्भीक होकर मतदान करने की बात कही। इंडो-नेपाल बॉडर सहित भंगहा, कोटवा, धूमाटांड, रामपुर, बिंदा चौक होते हुए पुरे थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से अगामी लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष तरीके से मतदान करने एवं शांतिपूर्ण होली पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहेगी।