नौतन सीडीपीओ की मनमानी को लेकर गैस एजेंसी के वितरक ने बीडीओ को सौंपा आवेदन।

नौतन सीडीपीओ की मनमानी को लेकर गैस एजेंसी के वितरक ने बीडीओ को सौंपा आवेदन।

Bettiah Bihar West Champaran बैरिया

पोषक क्षेत्र को छोड़ दुसरे एजेंसियों से सेविकाओं को जबरदस्ती दिया जा रहा है गैस उठाव का निर्देश।

आवेदन के आलोक में बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन।

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन(पच्छिम चम्पारण) प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं से पोषक क्षेत्र को छुड़ाकर जबरदस्ती गैस का उठाव करने का मामला तुल पकड़ने लगा है।इसको लेकर जब नजदीक के गैस एजेंसी से बात नहीं बनी तो दुर के गैस एजेंसियों से सीडीपीओ ने एकरारनामा बनाकर सेविकाओं में गैस वितरण करने का मन बना लिया है।इससे नाराज भारत ग्रामीण गैस वितरक मंगलपुर गुदरिया के संचालक सर्वेश सिंह ने बीडीओ को एक लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।ताकि उन्हें न्याय मिल सके।संचालक ने पदाधिकारी को बताया कि उनके पोषक क्षेत्र में आधा दर्जन पंचायत पड़ता है। जहां सीडीपीओ द्वारा उनके एजेंसी को छोड़ बेतिया, जगदीशपुर आदि गैस एजेंसियों से सेविकाओं को गैस उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया कि इसके लिए कई बार सीडीपीओ से मिलकर उनके पोषक क्षेत्र में पड़ने वाले केन्द्रों पर गैस कनेक्शन की बात कही गई। लेकिन उनकी बात हमेशा टाल दी गई। बताया कि कई सेविकाएं दुर से गैस लेना नहीं चाहती है। बावजूद उनपर दबाव बनाकर उन्हें गैस दिया जा रहा है। वहीं इस संबंध में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में सीडीपीओ से जबाब तलब किया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *