संपूर्ण जिले में अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज।

संपूर्ण जिले में अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया(पश्चिमी चंपारण)
रमजान के अलविदा जुमे की नमाज संपूर्ण जिले सहित प्रखंड एवं पंचायतो के सभी जुमा मस्जिदों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस मौके पर देश व प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और कौम की उन्नति की दुआ की गई।

शुक्रवार को बेतिया के मुख्य जामा मस्जिद( बड़ी मस्जिद), जंगी मस्जिद, छावनी के आमना मस्जिद ईत्यादि मस्जिदों में मुसलमान भाइयों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की। नमाज अदा करने से पहले आमना मस्जिद के एमाम मोहम्मद ‌बैतुललाह ने अपने तकरीर में रमजान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रमजान में दुनिया भर के मुसलमान पूरे महीने का रोजा रखते हैं।

रोजा सिर्फ इबादत और अल्लाह को खुश करने का तरीका भर नहीं है, बल्कि यह इंसान को सही मायने में इंसानियत के ढांचे में ढाल देता है। रोजा एक-दूसरे के दुख-दर्द को समझने तथा मदद करने के लिए प्रेरित करता है। पवित्र रमजान माह के शुरू होने के बाद स्थानीय बाजारों में चहल पहल व सक्रियता बढ़ गई है । वहीं ईद पर्व की तैयारी शुरू कर दी गयी है। ईदगाहों की साफ सफाई शुरु हो गयी है। घर से बाहर रहने वाले लोगो का भी आना शुरू हो गया है।उधर बाजारों में भी सेवईयां की दूकानें सज गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *