पीड़िता ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी!
लौंरिया / पश्चिमी चंपारण
थाना क्षेत्र के तेलपुर पंचायत की एक महिला ने लौरिया थाना में आवेदन देकर अपने ही ग्रामीण पर शादी का झांसा देकर पांच वर्ष तक यौन शोषण करते रहने का आरोप लगाए है, वही शादी करने से इन्कार कर मारपीट कर घर से भगा दिया है।
अपने आवेदन में महिला ने बताया है कि नौ वर्ष पहले उनकी शादी हुयी परंतु पति से तलाक हो गया पहले पति से एक लडका और एक लडकी भी है।
इधर अपने ही गांव के मो अजीम के पुत्र हसीबुर्रहमान प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर पांच वर्ष तक यौन शोषण किया, पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसे लेकर पंजाब के फगवाडा चला गया वहां वह भी काम करता था और ये भी लोगों के घर चौका वर्तन धोने का काम करती थी,
कुछ दिन नोयडा भी रखा जब भी शादी करने की बात मै करती टालता रहा, विगत 22मार्च को घर लाने की बात कर गोरखपुर स्टेशन पर छोडकर फरार हो गया।साथ मे मेरा जेवर व पचास हजार रुपया भी लेकर भाग गया उसने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि मैने गोरखपुर से फोन के द्वारा अपने पिता को इस बात की जानकारी दी तो पिता गोरखपुर से मुझे घर लेकर आये,
यहां आने के बाद 27मार्च को पिता और पीड़िता ग्रामीणो के साथ उसके घर गये तो घर में बुलाकर मार पीट कर कपडा फाडकर घर से भगा दिये, इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर कारवाई की जा रही है।