जीएमसीएच में किशोर को कराया गया भर्ती, इलाज जारी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। घटना कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी की है जहां ई- रिक्शा ने एक किशोर को रौंद डाला है, इस घटना में किशोर की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दे की किशोर अपने माँ के साथ बेतिया से अपने नाना- नानी के घर जा रहा था इस दौरान किशोर पेशाब करने बस से छावनी उतरा था सड़क पार कर वापस बस में चढ़ने आ रहा था इस दौरान तेज रफ्तार ई- रिक्शा ने उसे रौंदा डाला, जहां किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा किशोर को इलाज हेतु आनन फानन में बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चिकित्सकों द्वारा जारी है। किशोर की पहचान सिरिसिया निवासी शेख मंटू के 6 वर्षीय पुत्र इरशाद के रूप में बताई गई है।