बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
आज शनिवार के दिन मुकेश यादव युवा जिलाध्यक्ष राजद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए सरकार पर अपना भड़ास निकालते हुए कहां की भाजपा नेताओं को मोतियाबिंद हो गया है,ना महगांई दिख रही,ना बेरोजगारी दिख रही,ना भुखमरी दिख रही, ना पढ़ाई लिखाई दिख रही,ना भय,भूख , भ्रष्टाचार दिख रहा,ना किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले दिख रहे है, न अफसर साही दिख रही!
आगे श्री यादव कहा कि भाजपा को अगर दिखाई दे रहा है तो वह हैं कि देश के सभी राज्यों में कैसे सत्ता पाया जाए, किसानों के हत्या से या जवानों के बलिदानी से या हिंदू मुस्लिम कर, जो कि कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि युवा जग चुका है रोजगार, नौकरी और अपने हकों के लिए, जनता लात मार इन सभी नेताओ को अपने दरवाजे से भगाएंगी जिला अध्यक्ष श्री यादव ने युवाओं से निवेदन करते हुए कहा की साथियों सरकार से सवाल करो न तो महंगाई के मार से इसी प्रकार मरना होंगा, आज देश गुलामी के तरफ बढ़ रहा हैं जैसे कि भाजपा के युवा प्रवक्ता रुचि बोली थी कि 99 साल के लीज पर हैं भारत मे भाजपा अंग्रेजो की ही एक साथी रहा इनका मकसद है कि जनता को गुलाम बनाने का है मैं अनुरोध करता हूँ बिहार के जनता से आने वाले समय में अपने वोट से बीजेपी जदयू और सत्ताधारी दलों पर चोट करे