अब तक प्रशासन ने लाश की तलाश नहीं कर पाई!
टीम कर रही है खोज बीन!
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
थाना क्षेत्र केसिकरहना नदी के कदमवा सेमरा घाट में बीती संध्या दो बच्चियों के डूबने का मामला सामने आया है. सूचना पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा पहुंचकर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम द्वारा सोमवार शाम से ही दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी हुई है,
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सोमवार की शाम दोनों बच्चियां में 12 वर्षीय कुसुन तारा और 10 वर्षीय जिन तारा सिकरहना नदी की तरफ बकरी चराने गई थी. देर शाम तक दोनों बच्चियों नहीं लौटी तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई बताया जाता है कि उसी दौरान दोनों नदी में नहाने गई और पैर फिसलने से डूब गई. अंचलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों का टीम कैंप कर रहा है एसडीआरएफ टीम काम कर रही है जब तक बच्चियों का लाश बराबर नहीं किया जा पता है तब तक कुछ विशेष नहीं कहा जा सकता है
इधर .बच्चियों के लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया. तथा स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग नदी के पास इकट्ठा होकर बच्चियों के बारे में पता लगने का इंतजार कर रहे हैं.