जख्मी दीपक को दीपक को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हुई मौत!
मौत की खबर सुनते ही गांव एवं परिवार में मचा कोहराम!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण )
शनिवार को लौरिया रामनगर मार्ग में स्थित सुगौली ढाला के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में घायल दीपक ठाकुर की मौत पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। उसके असामयिक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। उसे तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं। जिसमें उसने अपनी बड़ी पुत्री की ही शादी कर पाया था। दूसरी बेटी अंजली की शादी की बात चल रही थी। वहीं उसके दो पुत्र और एक पुत्री नाबालिग हैं। सबसे छोटा पुत्र 3 साल का है। इधर मृतक का शव रमौली में पहुंचते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी पति का शव देखकर दहाड़े मारकर बेहोश हो जा रही थी तो वहीं रोती मां को देखकर बच्चे भी रोने लगते थे। पूरे नाई परिवार के साथ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। उसके पिता की भी मौत बहुत पहले हो गई है। मृतक की पत्नी कभी घर के चौखट से बाहर नहीं निकली है। परिजनों के साथ मृतक की पत्नी को यह प्रश्नसूचक खड़ा हो गया है कि अब परिवार से पति का बोझ कौन संभालेगा। बच्चें नाबालिग हैं। इधर मृतक के परिजनों ने थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है।