मझौलिया प्रखंड में कोहड़ा नदी बांध पर किवाड़ लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर!

मझौलिया प्रखंड में कोहड़ा नदी बांध पर किवाड़ लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर!

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

स्थानीय लोगों को मिलेगी अब बाढ़ से मिलेगी निजात!

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया(पश्चिमी चंपारण)
प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के हरीपकड़ी नवका टोला के समीप कोहड़ा नदी बांध पर किवाड़ को लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।ग्रामीणों ने इसके लिए निवर्तमान सांसद संजय जयसवाल मंत्री सह बेतिया विधायक रेणु देवी को बधाई दी है।

ग्रामीणों में कमल मुखिया,ब्रजेश पांडेय उर्फ रामअनूप पांडेय शिव पासवान ,सुरेंद्र पासवान ,काशी पासवान,जितेंद्र मुखिया आदि ने बताते हुए कहा कि हरीपकडी नवका से लेकर विनवलिया मठ तक नदी से पानी निकासी एवम रोकने के लिए पांच किवाड़ लगा था।लेकिन पाचो किवाड़ लगभग तीस वर्ष पहले ही बाढ़ के समय टूट कर बाढ़ में बह गया था।किवाड़ नही होने से बरसात के समय में नदी के जल स्तर बढ़ने से पानी सीधे गांव के तरफ आने लगती है।जिसे प्रति वर्ष हम लोग प्रभावित होते आ रहे हैं।इस किवाड़ के बनने से हम लोगो को बाढ से निजात मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *