लौरिया नपं की वार्ड 5 की सड़कों पर जलजमाव!
क्षेत्र के नया टोला , लौरिया बाजार , शिक्षक कालोनी और थाना रोड के मुख्य मार्ग पर एक से दो फीट लगता है गंदा पानी!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) एनएच 727 के किनारे पर स्थित। नगर पंचायत के वार्ड 05 के नया टोला , गंडक रोड़ शिक्षक कालोनी , सरकारी अस्पताल के सामने सहित मुख्य बाजार में जाने वाली सड़के , थाना रोड सहित अपना नर्सींग होम के सामने तथा महाकालेश्वर शिव मंदिर के पास बिना बारिस के भी हमेशा सड़क पर एक फीट तक पानी लगी रहती है |जिससे आने जाने वाले लोगो खासकर महिला और बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वही ये सड़के अपनी उपेक्षा से बदहाली का आंसू बहा रही है।
जब कि यह सड़क करीब चार वर्षो पहले ही बनी थी नगर पंचायत निवासी राहुल कुमार, डा ब्रजेश कुमार, डा अनिल कुमार , हरेन्द्र सिंह, तारकेश्वर कुमार, सदानंद चतुर्वेदी,आदि ने बताया कि लौरिया बेतिया मुख्य सड़क एन एच 727 से अपना हेल्थ केयर के सामने से होकर एक सड़क निकलती है। यह सड़क नवका टोला, गंडक होते हुये लौरिया बाजार एवं सरकारी अस्पताल तथा लौरिया थाना तक जाने का आसान व सटीक रास्ता है।
यह रास्ता पूर्ण रुप से नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 05 में आता है। यह सड़क पी सी है। पी सी सी भी ऐसा कि कही दो फीट गड्ढा है तो कही एक फीट गड्ढा हो गया है। इस रास्ते पर सड़क एवं नाली निर्माण नहीं होने के चलते कुछ लोगों द्वारा अपने घर का नाला का पानी भी इस सड़क पर गिराया जाता हैं। जिससे बिना बारिश के भी इस रास्ते में एक दो जगह एक फीट से अधिक जल जमाव लगा रहता है। बाकी इस सड़क की स्थिति ऐसी की पैदल चलने में भी आदमी सावधानी नहीं बरते तो गिरकर मुंह हाथ तोड़ फोड ही लेगा।
छोटी बड़ी पहियों वाली गाड़ी इस रास्ते से जब निकलती है तो कब गाड़ी पलट जायेगी यह पता नहीं चलता इस रास्ते पर चलना और अपनी जान जोखिम में अपने ही डालना है। इस सम्बंध में नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 की वार्ड पार्षद खुशबू रानी ने बताया कि सड़क एवं नाली निर्माण कार्य कराने के लिए पैमाइश हुआ है। जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा ताकि इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी।