प्रशांत किशोर का मोदी सरकार पर हमला …गुजरात मे कई फैक्ट्री लगाएं जा रहें है, चंपारण के लौरिया और नरकटियागंज में क्यों नहीं
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की मौजूदा सत्ता पर करारा वार किया है। पश्चिमी चंपारण की धरती से गरजते हुए उन्होंने कहा, “मोदी जी सूरत में रोज नई फैक्ट्रियां लगा रहे हैं, लेकिन बिहार के लौरिया और नरकटियागंज में एक भी क्यों नहीं? क्योंकि अगर यहां फैक्ट्री लगा दी, तो गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी करने कौन जाएगा?”
प्रशांत किशोर का चंपारण की धरती से बड़ा ऐलान.. सरकार बनती ही लागू की जाएगी किसानों, महिलाओं और बच्चों के लिए कई योजनाएं
प्रशांत किशोर ने चंपारण की धरती पर बड़ा ऐलान किया, 60 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों को 2000 रुपया पेंशन मिलेगा, वहीं बिहार के किसानों को मनरेगा से जोड़ दिया जाएगाऔर महिलाओं को बैंक से लोन लेने पर सरकारी गारंटी पर, सिर्फ सालाना 4 रुपया ब्याज देना होगा। जन सुराज की सरकार आने पर जिन बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ना है उन्हें सरकारी खर्च पर वहां पढ़ने का प्रावधान भी किया जाएगा।
प्रशांत किशोर ने बिहार में रोजगार के हालात पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो बिहार के युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि अब जाति और धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों और परिवार के भविष्य के लिए वोट दें।