न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया- बेतिया मंगलपुर सड़क मार्ग पर अवस्थित सनसरैया के अनुष्का एकाडमी के सभागार में स्वतंत्र मीडिया परिषद का बैठक की गई। जिसमें आगामी चार अप्रैल को 10:00 बजे दिन में होने वाले सम्मान समारोह पर विशेष रुप से चर्चा की गई। ईस बैठक में स्वतंत्र मीडिया परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मो साहेब एस एस खान उर्फ आफताब रौशन ने कहा कि यह सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार
(खान एवं भूतत्व विभाग) का आगमन होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पुर्व उप महा निदेशक परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के एपी पाठक को करोना काल में बेहतर समाज में कार्य करने हेतु सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्र मीडिया परिषद के संस्थापक ठाकुर राकेश सिंह भी सामिल होगे। शिक्षा,कला,साहित्य पत्रकारिता,स्वास्थ्य प्रशासनिक, समाजसेवा इन सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महानुभाव को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में डाँक्टर ज़ावेद कमर,डाँक्टर नासिर अली खान,डाँक्टर संतोष कुमार, डाँक्टर हिदायतुल्लाह,
डाँक्टर शरफुरूद्दीन साहब को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा। वही शिक्षा के लिये मुकुंद मुरारी राम,मनोज कुमार गुप्ता,प्रमोद कुमार राय,नुरैन खान,नीरज कुमार श्रीवास्तव मनीष कुमार,दिलावर खान,अली हुसैन,रितु श्रीवास्तव,अभिजित कुमार श्रीवास्तव को किया जायेगा सम्मानित,कला में चम्पारण के सबसे पुराने विश्व विख्यात इन्द्र किशोर मिश्रा एवं कन्हैया मिश्रा को सम्मानित किया जायेगा।
चम्पारण की बेटी राधा कुमारी एवं मोनु मिश्रा,इन्द्र किशोर मिश्रा,लक्की मिश्रा,लबी मिश्रा,पल्लवी मिश्रा,रितु मिश्रा जयमाला मिश्रा,संदीप मिश्रा को सम्मानित किया जायेगा। कैरियर लांउचर प्वाइंट के बच्चे भी होगे शिक्षा मे बेहतर करने पर सम्मानित। साथ ही अनुष्का एकाडमी विद्यालय के बच्चे भी होगे सम्मानित। इस बैठक में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता तथा अनुष्का एकाडमी के डाइरेक्टर (सह) स्वतंत्र मीडिया परिषद के संरक्षक नीरज कुमार श्रीवास्तव,स्वतंत्र मीडिया परिषद के प्रदेश सलाहकार मुकुंद मुरारी राम,प्रदेश संयोजक प्रकाश सिंह,जिला के युवा अध्यक्ष तनवीर आलम,साहिल कुशवाहा क़ुतुबुदिन अंसारी,इम्तियाज नासिर,मो इरशाद आलम,सकिल हैदर,अजार आलम,धर्मेन्द्र सिंह,मोतिऊरहमान,अभिजित कुमार आदी मौजूद रहे।