बेतिया नगर निगम का वार्ड नंबर एक,जमादार टोला विकास से कोसों दूर।

बेतिया नगर निगम का वार्ड नंबर एक,जमादार टोला विकास से कोसों दूर।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया नगर निगम का वार्ड नंबर एक,जमादार टोला विकास से कोसों दूर।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया ( पच्छिम चम्पारण)
बेतिया नगर निगम को नगर परिषद से उत्क्रमित कर नगर निगम का दर्जा मिले 3 वर्ष बीत गए, लेकिन शहर के वार्ड संख्या एक से लेकर 5 को जोड़ने वाली मनवा पुल से बसंत ओला जामदार ओला होते हुए करीबाग जाने वाली मुख्य सड़क की सूरत नहीं बदल पाई है। महासचिन किलोमीटर लंबी इस सड़क की सफर करने में लोगों को 25 से 30 मिनट का समय लगता है जिसका मुख्य कारण है कि इस सड़क में 100 से ज्यादा आधा से लेकर 1 फीट तक के गड्ढा बना हुआ है,गड्ढे में सड़क है, जिस पर 20000 से ज्यादा आबादी इस सड़क पर फिस्क्यूल खाते चलने के लिए 5 से ज्यादा बरसों से मजबूर है इस सड़क से छोटे से बड़े वाहन भी गुजरते हैं जिसे दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है आज दिन लोग दुर्घटनाओं के भी शिकार होते जा रहे हैं जब के शहर के वार्ड संख्या एक से पांच तक को सीधे NH727 से यह सड़क जुड़ी हुई है,फिर भी इसका निर्माण नहीं हो रहा है।
वार्ड नंबर 1 में स्थित जमादार टोला मध्य विद्यालय के पास
स्थित ट्रांसफॉमर् से झिलिया होते हुए मनवापुल रोड तक के क्षेत्र का भी विकास बाधित है,इस क्षेत्र में सैकड़ो मकान बने हुए हैं,मगरआवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण यहां के बसने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,इस क्षेत्र में सालों भर पानी लगा रहता है, जिससे यहां के लोगों को आवागमन बाधित रहता है।
इस क्षेत्र के विकास हेतु अंडरग्राउंड नाला निर्माण,30 फीट चौड़ी सड़क का पीसीसी करण होनाअतिअनिवार्य है, ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके।इसक्षेत्र के विकास के लिए न ही नगर निगम के पार्षद ही उत्सुक हैं,और ना ही नगर निगम के महापौर,ऐसा लगता है कि यह क्षेत्र नगर निगम क्षेत्र से बाहर है,तभी महापौर के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,विगत 12 वर्षों से इसकी यही स्थिति बनी हुई है,कई बार महापौर महोदया को इस पर ध्यान आकर्षित कराया गया है,मगर इसका परिणाम शून्य है। नगर निगम के महापौर को चाहिए कि इस क्षेत्र का विकास हेतु स्वयं स्थल निरीक्षण कर इसको प्राथमिकता केआधार पर निर्माण कराना चाहिए, चाहे नगर निगम मेंआवंटित फंड से हो या बिहार राज्य के द्वारा स्टेट फंड प्लान से बने, इसके लिए नगर निगम के महापौर को कोशिश कर इसका निर्माण कराना चाहिए। इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रोजेक्ट बनाकर,डीपीआर बनाकर स्टेट फंड से या नगर विकासआवास विभाग के फंड से इसको बनवानाअति जरूरी है।शहर के वार्ड संख्या एक से लेकर 5 तक के लिए रास्ता, मनवापुल,कालीबाग मुख्य मार्ग एक तरह से लाइफ लाइन है,वहीं जिले के जोगापट्टी,लोरिया, रामनगर,बगहा,बैरिया, चनपटिया प्रखंड की एक बड़ी आबादी इस सड़क से होकर गुजरती है।प्रशासनिक स्तर पर कोई पहलआज तक नहीं हो सका है। जनप्रतिनिधि इसमें चुप्पी साधे हुए हैं। शहर के भीड़ भाड़ से बचने के लिए जीएमसीएच में इलाज कराने के साथ-साथ कामकाजी इन प्रखंड के लोगों के लिए यह बाईपास सड़क है,लेकिन सड़क के जर्जर,क्षतिग्रस्त होने,गड्ढे में सड़क होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आलम यह है कि इस सड़क सेआवागमन करने से अब लोग परहेज,कतरा रहे हैं, इतना ही नहीं,यह सड़क मंडल कारा,मानवपुल से होते
हुए कालीबाग थाना तक जाती है,इसके बाद यही सड़क कालीबाग मंदिर,नगर थाना,लिबर्टी सिनेमा,गंज नंबर 2,खुदा बख्श चौक होते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया तक पहुंचती है,इस सड़क के निर्माण हो जाने से,सुदूर देहाती क्षेत्र के लोगों को इस रास्ते से होकर सरकारीअस्पताल तक बहुत ही कम समय में लोग पहुंच जाएंगे,जिससे समय भी कम लगेगा,साथ हीआर्थिक दोहन भी नहीं होगा।
इसअतिआवश्यक सड़क निर्माण कराने में नहीं नगर निगम के पार्षद रुची ले रहे हैं, और न ही नगर निगम प्रशासन,जिला प्रशासन ही अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं।
मनवापुल से बसंतटोला, जमादारटोला होते हुए बेतिया मेडिकल कॉलेजअस्पताल तक जाने वाली मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर बोर्ड में प्रस्ताव रखा जायेगा,बोर्ड की स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण के प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में,नगर आयुक्त, विनोद कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि इस सड़क के निर्माण हेतु पहल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *