बाइक की ठोकर से घरामी मिस्त्री की मौत, स्थानीय लोगों ने बाईक चालक को पकडा।

बाइक की ठोकर से घरामी मिस्त्री की मौत, स्थानीय लोगों ने बाईक चालक को पकडा।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

बाइक की ठोकर से घरामी मिस्त्री की मौत, स्थानीय लोगों ने बाईक चालक को पकडा।

लौंरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया रामनगर मार्ग में स्थित कंधवलिया(देवराज) चौक से पहले बाइक की ठोकर से एक वृद्ध घरामी मिस्त्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाइक चालक को राहगीरों ने जहां दौड़कर पकड़ लिया, वहीं बाइक पर सवार एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा। घटना बीते गुरुवार की रात्रि की है। मिली जानकारी के अनुसार बगही बसवरिया पंचायत के कंधवलिया गांव के सतन राम (70) अपने एक अन्य सहयोगी जीवधन राम के साथ बसवरिया गांव में किसी के फूस के घर को ठीक कर वापस रात में अपने घर लौट रहे थे। वे घरामी‌ मिस्त्री का काम करते थे। इधर लौरिया की ओर से बाइक पर दो व्यक्ति बैठकर रामनगर की ओर जा रहे थे, जहां तेज गति से बाइक चला रहा युवक ने अनियंत्रित होकर वृद्ध घरामी मिस्त्री को ठोकर मार दिया। इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं बाइक चालक बाइक लेकर भागने की कोशिश की, जहां आसपास के लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा सवार भाग गया। लौरिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दी। बाइक चालक को बाइक के साथ थाना ले गई। मृतक सतन राम को तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जहां एक पुत्र अविवाहित है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों को ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को सांत्वना दें रहे थे।
इधर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलते ही अगली कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *