बाइक सवार ने मारी ठोकर, एक 42 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत,वार्ड नंबर 14, मोहल्ला,गंज नंबर 2 नाज़नीन चौक निवासी निवासी तथा नगर
के जाने-माने समाजिक कार्यकर्ता, कई बार वार्ड के चुनाव भी लड़ चुके,आसिफ इकबाल उर्फ ताजीर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया है कि मृत्क अपने परिवार के साथ अपनी गाड़ी से अपने किसी संबंधी के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे ।तभीअचानक चनपटिया नगर के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई,गाड़ी बनवाने के चक्कर में देर होने के कारण अपने परिवार के लोगों को टेंपो से उक्त स्थान पर भेजना चाहते थे,इसके लिए टेंपो का इंतजार गाड़ी से बाहर करने लगे,तभीअचानक एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक पर सवार तीन युवकों ने अपने बाईक से इनको जबरदस्त ठोकर मार दी,जिससे वह जमीन पर गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गए,इनकी बुरी स्थिति को देखते हुए स्थानीय
लोगों ने उन्हें वार्ड नंबर 1 जमादारटोला स्थित एक निजीअस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया,जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृत्यु की खबर पूरे शहर में आग की तरफ फैल गई,पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
सभी इष्ट मित्र,सगे संबंधी, वार्डवासी,शहरवासीयों में गम का माहौल छा गया।मृतक को देखने के लिए उनके घर पर अपार भीड़ जमा हो गई, सड़क पर गाड़ियों का कतार लग गया,जाम की स्थिति हो गई,घर पर आए देखने वालों लोगों में मातमी सन्नाटा छा गया,सभी लोगों केआंखों में आंसू छलक गए।मृतक वार्ड वासियों,नगरवासियों में एक अपनाअच्छा मुकाम रखते थे,सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते लोगों में पैठ जमा लिए थे,वार्डवासियों का हर तरह के काम कराते थे,हर स्तर पर लोगों की मदद करते थे,इसीलिए लोगों में बहुत प्रचलित थे,कई संगठन से जुड़े हुए थे।चनपटिया थाना की पुलिस ने सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।संवाददाता को पता चला है कि उनके जनाजे की नमाज 5.30 बजे बड़ी ईदगाह नयाटोला मेंअदा की जाएगी।