पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी से पवित्र हज पर जाने वाले कुल 131 हज यात्रियों में से 71 हज यात्रियों को टीकाकरण एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम, जामे मस्जिद, मोतिहारी के प्रांगण में आयोजित की गई। शेष 60 हज यात्रियों का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण दिनांक-24.04.2025 को ढ़ाका प्रखण्ड स्थित ढ़ाका जामे मस्जिद में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण द्वारा टीकाकरण कार्य हेतु डाॅक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण के उपस्थिति में पवित्र हज पर जाने वाले यात्रियों से देश की सुख समृद्धि के साथ खास कर इस जिला के सुख समृद्धि के लिए दुआ करने की दरखवास्त की गई।
आखिरी में सभी हज यात्रियों को टीकाकरण एवं प्रशिक्षण के बाद सामुहिक दुआ की गई। साथ हीं सरकार के द्वारा उक्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम में यात्रियों के सुविधाओं हेतु समन्वय कर सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है। इस कार्य हेतु अंजुमन इस्लामिया, मोतिहारी के द्वारा भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।