सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में लगा पारा मल्टी मॉनिटर और अल्ट्रासाउंड मशीन।
अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में मरीजों को नहीं होगी असुविधा।
अल्ट्रासाउंड में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही लगेगी।
आम मरीजों को होगी सहुलियत।
लौंरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया/बेतिया(पश्चिमी चंपारण)
अस्पताल में लगने वाली पारा मल्टी मॉनिटर और अल्ट्रासाउंड मशीन अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में लगाया गया है इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डा. इनतसारूल हक ने बताया कि पारा मल्टी मॉनिटर
में टेंपरेचर बीपी ऑक्सीजन पल्स और ई.सी.जी सभी एक साथ होगा. जो कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ओटी वार्ड ऐ.एन.सी रूम और लेबर रूम में स्थापित किया गया है। वहीं सिर्फ गर्भवती महिलाओं और आम मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। हालांकि गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। डा. इनतसारूल हक ने बताया कि अल्ट्रासाउंड गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय में उच्चावृति ध्वनि तरंगों को भेजता है ताकि भ्रूण का प्रतिबिंब लिया जा सके। अल्ट्रासाउंड स्कैन में प्रतिबिंब शरीर की विकासात्मक अवस्थाओं को प्रकट करता है।।और इस मशीन उपलब्ध हो जाने से काफी सहुलियत होगी।
मौके पर अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।