पश्चिमी चंपारण जिले के कुल 17 योग खिलाड़ी मुंगेर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

पश्चिमी चंपारण जिले के कुल 17 योग खिलाड़ी मुंगेर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बतिया( पश्चिमी चंपारण)

पश्चिम चम्पारण जिले के कुल 17 योग खिलाड़ी मुंगेर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दम दिखायेंगे। विदित हो कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, मुंगेर द्वारा राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय योगा खेल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 03 से 09 नवंबर 2023 तक इंडोर स्टेडियम, मुंगेर में आयोजित होनी है जिसमें अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका शामिल होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित योग खिलाड़ियों को खेल भवन, बेतिया से मुंगेर के लिए रवाना करते हुए जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने टीम को जरुरी कागजात सुपुर्द किया एवं शुभकामनाएं दी। प. चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि लक्ष्य केन्द्रित अभ्यास और प्रदर्शन आपको आपकी मंजिल की ओर ले जाएगा। योगा अंडर 14 बालक में आलोक भारती शिक्षण संस्थान से अभिषेक कुमार, अक्षत सर्राफ, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल से सारांश कुमार, आशीष शर्मा, पारामाउंट एकेडमी से आयुष कुमार तथा अंडर 14 बालिका में आलोक भारती से लक्की कुमारी, स्वाति कुमारी, राजलक्ष्मी कुमारी, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल से सलोनी कुमारी तथा राशि कुमारी शामिल हैं। वहीं अंडर 17 बालिका टीम में आलोक भारती से खुशी कुमारी व वैभवी गुप्ता, ओजस्वी राज, पायल कुमारी, श्रृष्टि कुमारी हैं। बालक वर्ग में राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान, खड्डा से राहुल कुमार हैं। वहीं अंडर 19 बालिका में अनुष्का कुमारी राज्य प्रतियोगिता में जा रही हैं। जिला खेल कार्यालय द्वारा योगासन खेल संघ के कुमार शशिभूषण को टीम मैनेजर व वरिष्ठ खिलाड़ी रितेश कुमार को कोच और बालिका वर्ग के लिए नेशनल तकनीकी पदाधिकारी व जिला योग संघ के सचिव पवन कुमार व अशोक सरकार को टीम मैनेजर तथा रूबी कुमारी, प्रीति कुमारी को कोच के रूप में अधिकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *