नदी किनारे चल रहे शराब माफिया के ठिकाने पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद
रामनगर से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बगहां/बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी अभियान चलाया। यह छापेमारी जमुनिया पंचायत सरकार भवन के समीप नदी किनारे की गई, जहाँ बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान कुल 576 पीस 8PM फ्रूटी पैक (103.68 लीटर) एवं 720 पीस बंटी-बबली देशी शराब (144 लीटर), इस प्रकार कुल 247.68 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
इस मामले में पुलिस ने मौके से तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में शामिल हैं –
सुदामा यादव, पिता राधाकृष्ण यादव, ग्राम छोटकी रूपही।
वीरेंद्र गुप्ता, पिता छट्ठू गुप्ता, ग्राम रूपही टांड।
नंदकिशोर कुर्मी, पिता जगदीश कुर्मी, ग्राम रूपही टांड।
तीनों आरोपी भितहा थाना क्षेत्र के निवासी हैं और लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में सक्रिय बताए जा रहे हैं।
भितहा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें बगहा न्यायालय भेजा गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है।
इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है।