मतदान केन्द्रों पर बिजली, पेयजल, रैम्प, शौचालय, शेड आदि की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभी से ही शुरू करें प्रयास : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

मतदान केन्द्रों पर बिजली, पेयजल, रैम्प, शौचालय, शेड आदि की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभी से ही शुरू करें प्रयास : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

मतदान केन्द्रों पर बिजली, पेयजल, रैम्प, शौचालय, शेड आदि की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभी से ही शुरू करें प्रयास : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

आगामी विधान सभा निर्वाचन अन्तर्गत मतदान प्रतिशत् बढ़ाने हेतु मिशन मोड में करें कार्य।

सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप एवं चुनाव पाठशाला का गठन कर उन्हें सक्रिय करें।

लिंगानुपात एवं ईपी रेसियो में सुधार करने की ठोस कार्रवाई।

मृत एवं दोहरी प्रविष्टि के निर्वाचकों की पहचान करते हुए उनको विलोपित करें।

निर्वाचन कार्यों में अभिरूचि नहीं लेने वाले बीएलओ को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने हेतु करें अनुशंसा।

बीएलओ के कार्यो के अनुश्रवण करने हेतु प्रत्येक 10 मतदान केन्द्रों पर एक बीएलओ सुपरवाईजर की नियुक्ति करने का निर्देश।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) माननीय चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पश्चिम चम्पारण जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य विषयों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ के कार्यो के अनुश्रवण करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में प्रत्येक 10 मतदान केन्द्रों पर एक बीएलओ सुपरवाईजर की नियुक्ति कर उन्हे निर्वाचन कार्य हेतु सक्रिय करें। उन्होंने निर्देश दिया कि नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त बीएलओ द्वारा विधान सभा के अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाना है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उक्त प्रशिक्षण का सफल आयोजन कर प्रशिक्षण से संबंधित सभी साक्ष्य एवं फोटो को सुरक्षित रखना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिवों के साथ बैठक की जानी है, एवं इससे संबंधित फोटो, बैठक की कार्यवाही एवं अन्य दस्तावेज को सुरक्षित रखा जाना है। प्रत्येक विधान सभा के लिंगानुपात एवं ईपी रेसियो में सुधार करने की ठोस कार्रवाई करें। इस हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्ययोजना बनाना सुनिश्चित करें तथा लगातार बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मृत एवं दोहरी प्रविष्टि के निर्वाचकों की पहचान करते हुए उनको विलोपित करना अतिआवश्यक है। इस कार्य हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नियमित रूप से बीएलओ के कार्यों की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र में मिसिंग इलेक्टर्स की पहचान कर विलोपन हेतु कार्रवाई करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूर्व चुनावों में जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान का बहिष्कार किया गया था, वैसे सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्वयं जाकर बहिष्कार के कारणों एवं उसके उन्मूलन हेतु की गई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि किसी नये मतदान केन्द्र पर आगामी विधान सभा आम निर्वाचन में मतदान का बहिष्कार न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि 1200 निर्वाचकों की संख्या के आधार पर मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपेक्षित तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मतदान केन्द्रों पर एएमएफ अर्थात बिजली, पेयजल, रैम्प, शौचालय, शेड इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभी से प्रयास शुरू करें। इस हेतु वैसे मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर लें जहां उक्त सुविधाओं की कमी है तथा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त सुविधा बहाल करना सुनिश्चित करें।

आगामी विधान सभा निर्वाचन अन्तर्गत मतदान प्रतिशत् बढ़ाने हेतु मिशन मोड में कार्य करें। कम मतदान प्रतिशत् वाले बूथों पर स्वीप अन्तर्गत गहन अभियान चलाते हुए उक्त लक्ष्य की प्राप्ति करें। सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप एवं चुनाव पाठशाला का गठन कर उन्हें सक्रिय करें। सभी मतदान केन्द्रों पर पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों को चिन्हित किया जाना है ताकि मतदान की तिथि को उन्हें आवश्यक सुविधा प्रदान की जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि कई बीएलओ निर्वाचन कार्यों में अभिरूचि नहीं ले रहे हैं, जिससे मतदाता सूची की शुद्धिकरण में दिक्कते आ रही है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश है कि ऐसे बीएलओ को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा के साथ बीएलओ को बदलने हेतु कार्रवाई करेंगे। साथ ही मृत, सेवा निवृत, हेड मास्टर बीएलओ को चिन्हित करते हुए उन्हें भी योग्य बीएलओ से बदलने की कार्रवाई करें। इसके साथ ही आगामी विधान सभा आम निर्वाचन हेतु सेक्टर पदाधिकारी को चिन्हित कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *