दामाद ने अपने ससुर पर जमीन खरीदवाने में धोखाधड़ी कर पैसा हजम कर जाने का परिवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बेतिया में दायर किया था।

दामाद ने अपने ससुर पर जमीन खरीदवाने में धोखाधड़ी कर पैसा हजम कर जाने का परिवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बेतिया में दायर किया था।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

दामाद ने अपने ससुर पर जमीन खरीदवाने में धोखाधड़ी कर पैसा हजम कर जाने का परिवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बेतिया में दायर किया था।

इस मामले में पुलिसीया दबिश से ससुर ने कोर्ट में किया है आत्म समर्पण।

लौंरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौंरिया (पच्छिम चम्पारण)
देवराज का एक नया मामला प्रकाश में आया है।जिसमें सगे ससुर ने अपने दामाद को जमीन दिलवाने एवज में छौ लाख सोलह हजार रुपए धोखाधड़ी कर ली है ससुर ने न तो अपने दामाद को जमीन दिलवाई और न ही पैसा दी दामाद ने इस मामले में केस दायर कर दी।अब इस मामले में ससुर जेल चले गये है।
रामनगर थाने के जोगिया देवराज निवासी मो कासीम के पुत्र असरफुल आजम ने अपने ससुर लौरिया थाने निवासी कंधवलिया देवराज के शेख शमसुल पर रुपये गबन करने तथा धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।इस मामले में शेख शमसुल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने की है।वहीं ससुर द्वारा दामाद का पैसा धोखधड़ी मामले का चर्चा हर जगह हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *