उधोग विभाग से सरकारीअनुदान लेने वालों में 70 लाभुकों पर करोड़ों के फर्जीवाडे का लगाआरोप।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिला उद्योग विभाग में 70 से अधिक लाभुकों के द्वारा करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामनेआया है।उद्योग विभाग के द्वारा क्यूआर कोड को स्कैन करने पर फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है।मशीन खरीदने के नाम पर करोड़ों की राशि का फर्जीवाड़ा और जाली जीएसटी नंबर इस्तेमाल कर पूर्व में भी करोड़ों के फर्जीवाडे का खुलासा हुआ था। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 43 वीं बैच के लिए अनुदान राशि को लेकर जमा किए गए आय प्रमाण पत्र में डुप्लीकेसी किया गया है,इसे फर्जीवाडा करने वाले लाभूको में हड़कंप मच गई है।
जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने संवाददाता को बताया कि जांच टीम गठित कर 2500 सेअधिक लाभुकों के द्वारा जमा किए गए प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। जिला उद्योग विभाग के महाबंधक ने संवाददाता को बताया कि अभी तक के जांच में 70 सेअधिक लाभुकों के द्वारा करोड़ों रुपए की फर्जीवाड़ा पता चला है। इनके द्वारा जमा किए गए आय प्रमाण पत्र की जांच में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है।
फर्जी आय प्रमाण पत्र जमा करने के बाद वह लोग तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भी शामिल हो गए। विभाग द्वारा निर्गतआय प्रमाण पत्र में बड़े पैमाने पर एडिट करके जमा किया गया था।