शराबी पति के नशे का विरोध करना,गर्भवती पत्नी को मंहगा पड़ा,पीटपीट कर हत्या।

शराबी पति के नशे का विरोध करना,गर्भवती पत्नी को मंहगा पड़ा,पीटपीट कर हत्या।

Bettiah Bihar West Champaran

शराबी पति के नशे का विरोध करना,गर्भवती पत्नी को मंहगा पड़ा,पीटपीट कर हत्या।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिले के धनहा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती पत्नी को अपने शराबी पति के नशे का विरोध करना महंगा पड़ गया,शराबी पति ने शराब के नशे में पत्नी को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान बाहारन शाह की पत्नी, लक्ष्मीना देवी,उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई है,इस घटना में महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई है, मृतिका के परिजनों ने संवाददाता को बताया कि बहारन शाह रोज की तरह शराब के नशे की हालत में घर पर लौटा था,जब इसकी पत्नी,लछमीना देवी ने शराब पीने के विरोध किया तो उसने आपा खो बैठा,मारपीट पर उतारू हो गया,इस दौरान अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटा,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। खासकर पेट पर लगी चोट के कारण गर्भ में पल रहा बच्चा की भी मौत हो गई,घटना रात की बताई जा रही है।महिला के मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है,सूचना मिलने पर धंनहा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही मौत की खबर पति को पता चला वह घर छोड़कर भाग गया, और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस टीम को दी,112 की पुलिस टीम ने मैयके वालों को सूचित किया, जिसके बाद मायके वालों अस्पताल बगहा पहुंचे।धनहा थाने के प्रभारीथानाअध्यक्ष, धनंजय कुमार ने संवाददाता को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,प्राप्त आवेदन के आधार परआगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *