अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने चलाया विशेष छापेमारीअभियान।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
अपराध पर नियंत्रण करने और शराब माफियाओं को पकड़ने,गलत ढंग से वाहन चालकों से निपटने के उद्देश्य से पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर कुल 20 बदमाशों को गिरफ्तार किया,पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ पूरी करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिसअधीक्षक, डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि यह कार्रवाई पुराने लंबित मामलों को निपटने औरआपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। इस दौरान पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके पास से 178 लीटर अवैध देशी विदेशी शराब, 9 मवेशी बरामद किए है,साथ ही अपराधी गतिविधियों में इस्तेमाल होने के शक पर एक चारपहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल को जप्त की गई है।इसकेअलावा वारंट के आधार पर 6 गैर जमानतीय वारंट पर 11 आरोपियों को भी रियासत में लिया गया है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शख्त बढ़ाते हुए 2 लाख 29 हजार 500 जुर्माना वसूल किया गया है।
जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि ऐसेअभियान लगातार जारी रहेंगे,उनका उद्देश्यअपराधियों को जेल भेजना है,बल्किआम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना है।