कमीशन मांगने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के एक लिपिक निलंबित।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)
शिक्षक से उसके बकाए वेतन के भुगतान को लेकर कमीशन मांगने के आरोप में शिक्षा विभाग के एक लिपिक को आरडीडीई ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में शिक्षा उपनिदेशक ने पत्र जारी कर कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निम्न वर्गीय लिपिक,रवीश पाठक से स्पष्टीकरण की मांग की गई जिसमें विभागीय कंट्रोल कमांड में प्राप्त शिकायत में देवी मंगल सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बगहा के शिक्षक, कुंदन तिवारी नेआरोप लगाया है कि उनके बकाए वेतन आदि के भुगतान के विपत्र के प्राप्त होने के बाद से 13 महीने तक लंबीत रखा एवं भुगतान के लिए 10% रिश्वत की मांग की गई थी।
इस मामले में भुगतान का विपत्र पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने के मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गई थी,इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के द्वारा जिला शिक्षाअधिकारी को, डीएम एकेडमी बगहा के मृत् सहायक शिक्षक,नरेंद्र मिश्र के संगत सभी लाभों के भुगतान का प्रतिवेदन की मांग की गई थी, इस मामले में भी दोषी कर्मी को चिन्हित करने का मांग की गई थी,इस मामले में भी स्पष्टीकरण की मांग की गई थी,लेकिन स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अंतर्गत रखा गया है,निलंबित अवधि में कर्मी का मुख्यालय,मोतिहारी जिला शिक्षा कार्यालय में होगा।