बिजली विभाग की गडबड़ी से आम जनता को भुगतना पड़ रहा परेशानी, बिना बिजली आपूर्ति के बाद भी भरना पड़ता है भारी रकम

बिजली विभाग की गडबड़ी से आम जनता को भुगतना पड़ रहा परेशानी, बिना बिजली आपूर्ति के बाद भी भरना पड़ता है भारी रकम

Bettiah Bihar चनपटिया

बेतिया/ चनपटिया सावदाता मुखलाल महतो का रिपोर्ट,

चनपटिया प्रखंड के चरगाहा पंचायत के वार्ड नंबर चार के ग्रामीणों का कहना है की यहां के विद्युत विभाग की लापरवाही से लगभग एक साल से बिजली का ट्रांसफार्मर की स्थिति खराब होने के कारण भी यहां बिजली बिल विद्युत विभाग द्वारा प्रत्येक उपभोक्ताओं के नाम से बिजली बिल भेज दिया जाता है विगत लगभग 2 वर्षों से ग्रामीण करुणा जैसे महामारी झेल रहे थे तथा विद्यालय के बंद होने के कारण बच्चों के पठन-पाठन भी रूप से बाधित थी एक तो कोरोना था जब स्कूल खुला तो गांवो मे लाईट की सुविधा नही है जिससे छात्रों की पढ़ाई पूर्ण रूप से बाधित हो रही है बच्चे रात्रि में शिक्षा प्राप्त करने से पूर्ण रूप से वंचित हो रहे हैं ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत स्थानीय विधायक उमाकांत सिंह से कि तो ये बात को टाल रहे है, जब लोगो ने उने उन्हें स्वयं गांव की स्थिति को देखने के लिए बुलाए तो वो कभी नही आए ऐसे तो वो केवल किसी कार्यक्रम में मैं ही आते है,कभी उनहो ने कभी अपने विधानसभा क्षेत्र के चरगाहा पंचायत मे आज तक किसी विकास की बात ही नही की,। ग्रामीणों का कहना है की उन के यहां का ट्रांसफर जल्द से जल्द लगाया जाए। मौके पर शेष यादव,मुकेश महतो, महेंद्र महतो, धर्मेंद्र महतो, अनुज महतो। इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *