साठी में भाजपा अल्पसंख्यक महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सलमा खातून ने बुधवार के दिन साठी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनय कुमार को अंग वस्त्र और बुके देकर किया सम्मानित।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण)
भाजपा अल्पसंख्यक महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सलमा खातून के द्वारा बुधवार को साठी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनय कुमार क़ो अंग वस्त्र तथा बुक्के देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि नये थानाध्यक्ष से साठी की जनता को काफी उम्मीदें हैं। मुझे उम्मीद है कि महिलाओं की आत्म सम्मान और महिला उत्पीड़न पर थाना अध्यक्ष खास ख्याल रखेंगे और घरेलू हिंसा पर रोक लगाने पर विशेष बल देंगे इस कार्य में थाना अध्यक्ष को हमारी ओर से सहयोग मिलेगा वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं और पुरुषों दोनों की समानता एक है। अपराध नियंत्रण और घरेलू हिंसा पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है।
जनता के सहयोग से हर काम को आसानी से सुलझाया जा सकता है क्षेत्र में कहीं भी कोई गड़बड़ी की आशंका हो तो पुलिस को तुरंत सूचना दें पुलिस आपके पीछे खड़ी नजर आएगी थाना अध्यक्ष ने कहा कि सूचना देने वालों की सूचना गोपनीय रखी जाएगी तथा त्वरित कार्रवाई की जाएगी आप हमें सहयोग दें हम आपको सुरक्षा देंगे।