जून माह की मासिक अपराध गोष्टी की हुई
समीक्षा,370अपराधी हुए गिरफ्तार,45 लाख जुर्माना हुआ वसूल।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
एस.पी के नेतृत्व में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पूरे जून महीने में पुलिस विभाग द्वारा हुए कार्यों की समीक्षा की गई,साथ ही थानों को कई नए निर्देश में दिए गए। जिले में जून महीने में पुलिस ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त कार्रवाई की। 2426 वाहनों से कुल 44 लाख 98 हजार 500 जुर्माना वसूल किया गया। अलग-अलग मामलों में कुल 370 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। गुंडा पंजी और डोसियर पंजी में 7- 7नाम दर्ज किए गए। सीसीए की धारा 2 और 12 के तहत दो-दो कार्रवाई हुई। निर्धारात्मक कार्रवाई में 1631 लोगों को चिन्हित किया गया,जिनमें से 199 पर कार्रवाई हुई।पासपोर्ट सत्यापन जुड़ी 495 शिककायरों का भी निष्पादन किया गया। 562वारंट,761 गैर जमानती वारंट,107 इश्तिहार चिपकाने ,
55 कुडकी जपती पर कार्रवाई की गई।बेहतर कार्य करने वाले कई थानाअध्यक्षों को पुरस्कृत भी किया गया, कई को दंडित भी किया गया।