क्राइम मीटिंग में क्राइम पर निरंतरण करने,रात्रि गश्ती करने,कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का आदेश:-एस.पी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन ने क्राइम मीटिंग की मासिक गोष्ठी में सभी थानाअध्यक्षों,पुलिस के सभी पदाधिकारीयों कोआदेश दिया कि कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने,क्षेत्र में पुलिस गश्ती को बढ़ाने,रात्रि गश्ती पर बल देने,रात्रि गश्ती के दौरान चौकसी बरती जाए, अनजानआदमी की पूरी तरह जांच पड़ताल करने पर बल दिया। मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने सभी थाना में कांडू के निष्पादन में तेजी लाने पर बल दिया,साथ ही इसकी समीक्षा भी की।
इन्होंने शराब कारोबारी को पकड़ने का अभियान चलाने,
तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।
एस पी ने सूचना का अधिकार चरित्र सत्यापन पासपोर्ट सत्यापन सर्विस लेंस प्रोसेसिंग प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन तथा जन शिकायत से संबंधितआवेदनों की त्वरित गति से जांच करने की निर्देश दिया। कांडों से संबंधित वैसे अपराधी जिनका न्यायालय से वारंट निर्गत है उसे पकड़ा जाए। क्राइम मीटिंग में सभी थाना के थानाअध्यक्ष,सदर एसडीपीओ वन,विवेकदीप एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी,नरकड़ियागंज के एसडीपीओ,जयप्रकाश सिंह के अलावा सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे।