नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के भट्टा गांव में निकला एक ही घर से निकला दर्जन भर से अधिक विषैला सर्प एवं उस का बच्चा।
देखने के लिए क्षेत्र वासियों की लगी भारी संख्या में भीड़।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट,।
साठी(पच्छिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखंड के भपटा पंचायत अंतर्गत भपटा वार्ड नंबर 12 में मोहम्मद युसूफ मियां के घर से 21 सांप निकलने से घर वालों में दहशत का माहौल है इस संदर्भ में गृह स्वामी मोहम्मद यूसुफ मियां के पुत्र सलाउद्दीन आलम ने बताया कि घर में लगा बेसिन के पाइप जो की पानी निकासी के लिए लगा है उसमें 18 जुलाई 2025 को एक सांप निकला घर वाले मारने गए तभी दो सांप और निकल गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उम्र पड़ी 20 जुलाई 2025 को सांप पकड़ने वाला को बुलाया गया और जब बेसिन का जगह तोड़ा गया तो 21 सांप का बच्चा निकला वही बड़ा वाला सांप दिखाई दिया लेकिन पकड़ से बाहर चला गया जिससे घर वाले सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
इसे विषैला सांप को गेहूंअन कोबरा बताया जा रहा है गृह स्वामी के घर पर पहुंचे पंचायत के मुखिया नवीन कुमार उर्फ गोरख जी ने बताया कि दो साल पूर्व इस पर फुस का घर था तोड़कर पक्का का मकान बनाया गया है 18 जुलाई 2025 को 11 बजे दिन में जब पानी लेने बेसिन के पास सलाउद्दीन आलम की मां पहुंची तो पहले एक सांप देखा उसके बाद से सांप निकालने का सिलसिला जारी है शिकारपुर थाना के कटिया मठिया गांव से सांप पकड़ने वाला सपेरा ददन कुमार को बुलाया गया है जो सांपो को पकड रहा है बड़ा वाला सांप अभी भी पकड़ से बाहर है मुखिया द्वारा इसकी सूचना फॉरेस्ट ऑफीसर जलेश्वर महतो एवं मांगुराहा रेंज के फॉरेस्ट ऑफिसर विजय कुमार को दूरभाष पर दी गई फॉरेस्ट ऑफिसर ने रेस्क्यू टीम भेजने की बात बताई फिलहाल सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है और घर वालो सहित ग्रामीणो मे दहशत है।