लौरिया प्रखंड क्षेत्र के बसवरिया (देवराज) पंचायत के वार्ड संख्या ( 3) में कीचड़भरी सड़क बनी ग्रामीणों के आक्रोश की वजह, बोले – अब नहीं सहेंगे खामोशी!
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
बगही बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 3 में नारकीय स्थिति ने ग्रामीणों का सब्र तोड़ दिया। घुटनों तक कीचड़ और गंदे पानी से परेशान दर्जनों ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए साफ कहा – “अब नहीं सहेगी चुप्पी!”
जलजमाव बना मुसीबत, नमाज पढ़ने तक का रास्ता मुश्किल
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इलाके की सड़कें लंबे समय से बदहाल हैं। हल्की बारिश के बाद भी सड़क पर पानी और कीचड़ भर जाता है। यही सड़क मस्जिद तक जाती है, जिससे लोगों को रोजाना नमाज के लिए जाना दूभर हो गया है।
कई बार दिए आवेदन, कोई असर नहीं,ग्रामीणों ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर पहले भी मुख्यमंत्री कार्यालय और स्थानीय बीडीओ को आवेदन दे चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। हर बार केवल आश्वासन मिलता है, काम शुरू नहीं होता।
गांववासियों ने साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे लौरिया प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे।
प्रदर्शन में राशिदा खातून, मजीद मियां, शाहनवाज बैठा, नूर आलम, मदन पटेल, इजहार मियां समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
इस मामले में बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि जांच कराई जा रही है और पंचायत स्तर पर शीघ्र काम शुरू कराया जाएगा।