साठी-नरकटियागंज सड़क मार्ग पर हाई स्कूल के समीप मंगलवार की संध्या एक बाइक सवार हुआ गम्भीर रूप से घायल।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी (पच्छिम चम्पारण)
साठी-नरकटियागंज मुख्य मार्ग में मंगलवार की देर शाम हाई स्कूल के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण बाईक सवार मुख्य सड़क पर गिर गया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर घटनास्थल पर 112 व थाना की गाड़ी पहुंची। जहां से घायल व्यक्ति को साठी के एक निजी क्लीनिक में उपचार के लिए ले जाया गया। उपचार के बाद डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनपटिया भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति घर से साठी नवमी चौक सामान खरीदने के लिए जा रहा था। घायल व्यक्ति की पहचान राहुल पासवान पिता स्वर्गीय उमाशंकर पासवान सेमरी वार्ड नंबर 6 के निवासी बताया जा रहा है। यहां बता दें की राहुल पासवान बिहार पुलिस पटना में पद स्थापित था। जहां से हाल में उसका हाजीपुर में पोस्टिंग हुआ है। इधर छुट्टी में वह घर आया हुआ था। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होने के कारण घटना घटी है। घायल को स्थानीय उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चनपटिया रेफर करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।