जगदीशपुर में बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी जबरदस्त टक्कर हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
जगदीशपुर(पच्छिम चम्पारण)
जगदीशपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत जगदीशपुर मझौलिया मुख्य मार्ग स्थित काटा चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। कांटा चौक के पास तेज रफ्तार सेआकर एक बाइक सवार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर सदर sdpo2 रजनीश कांत प्रियदर्शी और थानाअध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया। एसडीपीओ ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के खैराटोला वार्ड नंबर 14 निवासी, जयराम चौधरी का बेटाअभय चौधरी, लग भग उम्र 35 के रूप में की गई है।
पुलिस ने ट्रक और बाइक को जप्त कर थाने ले गई है, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभय चौधरी,मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,उसके तीन बेटियां हैं।अचानक हुई इस मौत से परिवार को गंभीर संकट में डाल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर ट्रैकों का खड़ा रहना और गाड़ियों को तेज रफ्तार से चलाना घटना को न्यौता देती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि सड़क किनारे खड़े-खड़े गाड़ियों पर रोक लगाई जाए और यातायात व्यवस्था को ठीक किया जाए।