कर्ज से दबेऑटो चालक ने फांसी लगाकर कीआत्महत्या।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
गोपालपुर(पच्छिम चम्पारण)
गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तो फतेहपुर गांव में कल जैसे परेशान होकर प्रेमजीत गिरी उम्र 35 वर्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है वह ब्राह्मण लैंड गिरी का बेटा था और गोरखपुर में ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था हाथ में हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अशोक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को 100 सौंप दिया। थाना अध्यक्ष अंकित कुमार ने संवाददाता को बताया कि यह पुलिस पहुंची तो परिजन उत्सव को पंखे से उतर कर जमीन पर रख चुके थे मृतक की मां सुगंधी देवी ने संवाददाता को बताया कि प्रेमजीत अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर में किराए के मकान में रहता था,गोरखपुर से अपनी पत्नी को साथ लेकर गोरखपुर गई थी,इस दौरान प्रेमजीत दूसरी गाड़ी से घर लौट आया। मां जब वापस लौटी तो देखा कि घर का ताला खुला हुआ था,और वह फंदे से लटक का हुआ था, घर की खिड़की टूटी हुई थी और अर्जुन ने उसे फंदे से उतर कर नीचे रखा था। परिजनों ने संवाददाता को बताया कि प्रेमजीत साहूकार से ₹1लाख लिया था लेकिन साहूकार ने उसे ₹3 लाख का कागज बनवाकर दस्तखत करा लिया था,इसके लिए वह हमेशा तंग करता था,इसीलिए वह हमेशा सोंच में पड़ा रहता था,बहुत मायूस रहता था।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से कोई आवेदन अभी तक नहीं मिला है,आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मृतक की पत्नी,शिल्पी देवी अपने तीन बच्चों के साथ गांव पहुंची,उसने बताया कि साहूकार के दबाव से उसका पति परेशान रहता था मृतक के परिवार में बेटी आशिक 13 वर्ष,बेटा अभिराज,10 वर्ष और बेटा शिवांश 4 वर्ष का है।