आगामी चुनाव को देखते हुए जिले के 21व्यक्तियों को विभिन्न थाना क्षेत्र से किया गया थाना बदर:-डी एम।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए शांतिपूर्ण,निष्पक्ष मतदान कराने के उद्देश्य से बेतिया प्रशासन शख्त हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार ने जिले के 21 व्यक्तियों को विभिन्न थाना क्षेत्र से थाना बदर कर दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि इन व्यक्तियों से चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था भंग होने कीआशंका थी।आशंका है कि यह लोग चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए इन्हें संबंधित थाना क्षेत्र से बाहर भेजा गया है।
थाना बदर किए गए व्यक्तियों की सूची में जिले के कई थानों के लोग शामिल हैं,इनमें पुरुषोत्तमपुर,शिकारपुर, पिपरासी,सिरसिया,चौतरवा, बेतिया मुफस्सिल,पटखौली, लोरिया,बानूछापर,सिकटा, भैरोगंज,मनवापुल,गोवर्धना और रामनगर थाना हैं। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था सर्वपरी होगी। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी,धर्मेंद्र कुमार ने संवाददाता को दी है।